How to know any song notation किसी भी गाने का नोटेशन केसे निकाले कुछ जरुरी टिप्स
https://youtu.be/Ev4dNrgKxtk
दोस्तो
अगर आप को किसी भी गाने का नोटेशन निकलना सीखना है तो में आप को इसलिए कुछ तरीके बताऊंगा
पहिले तो आप दिमाग मे ये पक्का कर लो कि कोई भी चीज हमे आसानी से नही मिलने वाली उसके लिए हमे बहोत मेहनत और बहोत रियाज करना है
अगर आप को किसी भी गाना सुनकर आप को उसका नोटेशन सरगम क्या है वो आना चाहिए ये सब कलाकार ये छात्राओ की इच्छा होती है
उसके लिए किन किन चीजों पर आप को ध्यान देने की जरूरत है ये आप पक्का याद रखना
1 आप को जब जब रियाज़ को करोगे तो आप को उसके साथ तानपुरा लगना है जिस स्केल में आप गया रहे हो या बजा रहे हो ये बहोत महत्वपूर्ण बात है काफी नए सिखने वाले छात्राओ को ये लगता है कि वो तानपुरा का आवाज अच्छा नही लगता मगर वही तानपुरा आप के कान तयार कर देता है
ओर आप जब भी प्रैक्टिस करोगे तब तानपुरा लगाना ही है और आप का सा ओर तानपुरा का सा का आवाज की एक जान करने की कोशिश करनी है ये इतना आसान नही है अगर आप नया नया संगीत सीखना सुरु किया है तो मगर रियाज़ से सब कुछ संभव है
2 आप को खुद गाने के नोटेशन निकलने को कब प्रयास करना चाहिए है सब से ध्यान देने वाली बात रहेगी अगर आप जो भी वाद्य सिख रहे हो उसको आप कम से कम 6 महीने अच्छे से अलंकार पलटें की रियाज करे फिर आप जो सब से आसान गाने को बजाने का प्रयास करना चाहिए
3 आप को भले ही क्लासिकल बजाने में रुचि हो फिर भी हमे जो आसान गाने है उनके नोटेशन निकलने की कोशिश जरूर करना चाहिए ये इसलिए करना होता है . अगर आप जब तक उसको निकलने का प्रयास ही नही करोगे तब तक आप कभी उसमे सफल नही होगे.
अभी आसान गाना मतलब क्या ओर कोनसा आसान गाना हम् उसे बोलते है जो गाने में कोमल स्वर एक भी नही होना चाहिए उसके अलावा जो भी गाने को आप प्रयास कर रहे हो उस गाने का स्पीड, टेम्पो काम होना चाहिय
For Example.
1 होटो से चलो तुम
2 तेरी मेरी मरी तेरी प्रेम कहानी
3 जन गण मन
4 ओम जय जगदीश हरे . इत्यादि ।
ऊपर मेने जो कुछ दिए है उस प्रकार के गाने आप पहिले प्रयास करे
ओर जब ये गाने बजाने प्रयास करोगे तो आप को सब से पहिला सवाल रहेगा कि गाना सुरु कहा से करना है तो आप एक ओर काम कर सकते हो जो भी गाने का को नोटेशन निकलना सीखना उस गाने का नोटेशन आप मेरे वेबसाइट पर एक बार देख लो या अगर मेने यूट्यूब पे वडीएओ डाला है तो उसको पहिले देख लो एक बार सुरवात कहा से किया है बाद में आप को खुद को वह प्रयास करना है अगर कुछ स्वर निकाल ने के बाद आप को फिर से लगा कि आगे फिर से दिकात हो रहे है तो आप फिर से उस नोटेशन को देख लो और फिर अपने आप प्रयास करते रहना है ये सबसे आसान तरीका है इसमें टाइम लगेगा आप को सीखने में मगर आप एकदम पक्का कलाकार बन जाओगे
4 आप को जो भी गाना या भजन का सरगम नोट निकलना है उसके पहिले उस गाने को आप 1000 बार सुने वो भी एकदम उस ओर ध्यान दे कर उस गाने का टेम्पो स्पीड कितना है ताल कैसा है ये सब बातों पर आप का अच्छा ध्यान होना चाहिए गाने के बोल से ज्यादा ये चीजो पर आप का ध्यान चाहिए
5 उसके अलावा आप जब भी सरगम या अलंकार का रियाज कर रहे होंगे तो आप को आप के हर एक स्वर को ठीक से सुनना है और उसको समझने की कोशिश करनी है
आप कम से कम ये 5 चीजो पर ध्यान दीजिये आप।का बहोत जल्दी स्वर पर अच्छि कंट्रोल आएगा
आप को अगर मेरी जानकारी अच्छि लगी है तो हमारे साइट की लिंक आप के म्यूजिक ग्रुप में जरूर शेअर करे और आप की कुछ सुजाव हो तो जरूर बताए
No comments:
Post a Comment
If you have any problem just comment i will answer your valuable quotation